img-fluid

Jharkhand: बोकारो में भीषण हादसा, ट्रैक्टर-ट्रेलर से टकराई बोलेरो, 5 की मौत

December 14, 2024

बोकारो. झारखंड (Jharkhand) के बोकारो (Bokaro) में भीषण सड़क हादसा (Horrific road accident) हुआ है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है. घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

दुर्घटना बोकारो जिले के कसमार थाना क्षेत्र के दांतू की बताई जा रही है. हादसा बोकारो रामगढ़ राष्ट्रीय उच्च पथ पर हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां तीन गाड़ियों में भिड़ंत के कारण इतनी मौते हुई हैं.


बोलेरो में सवार थे 8 लोग, 3 गंभीर
जानकारी के मुताबिक हादसे वाली जगह पर पहले ट्रेलर और ट्रैक्टर में भिड़ंत हुई थी. इसके कुछ देर बाद ही पेटरवार की तरफ जा रही एक बोलेरो इन दोनों से टकरा गई. बोलेरो में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई.

पांचों की मौके पर ही हो गई थी मौत
जरीडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल ऑफिसर डॉ. स्वीटी भगत के मुताबिक दुर्घटना का शिकार हुई बोलेरो में करीब 8 लोग थे. इनमें से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उन्हें अस्पताल में मृत अवस्था में ही लाया गया था. तीन लोगों इस हादसे में घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत बेहद गंभीर है, जिन्हें रेफर कर दिया गया है. घायलों में से 2 की हालत ठीक है, जिनमें एक महिला और एक बच्ची है.

शवों को सरकारी अस्पताल भेजा गया
बताया जा रहा है कि हादसे के कारण बोकारो रामगढ़ राष्ट्रीय उच्च पथ पर गाड़ियों का जाम लग गया है. हादसे में मारे गए सभी लोगों के शवों को सरकारी अस्पताल में लाया गया है. गंभीर तौर से घायल 3 लोगों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. मृतकों के शवों को जरीडीह स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है.

Share:

  • अमेरिका में कई जगह रहस्यमयी ड्रोन्स देखे जाने पर लोगों से बोले डोनाल्ड ट्रंप, 'जहां दिखे मार गिराओ'

    Sat Dec 14 , 2024
    वॉशिंगटन । अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने देश के विभिन्न हिस्सों में दिखाई दे रहे रहस्यमयी ड्रोन्स (Drones) को ‘मार गिराने’ का आह्वान किया है। दरअसल सबसे पहले ये ड्रोन्स न्यू जर्सी में दिखाई दिए थे और उसके बाद से देश के विभिन्न हिस्सों में ये दिख चुके हैं। संघीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved