
साहिबगंज. झारखंड (Jharkhand) के साहिबगंज (sahibganj) में चौक बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) की मुख्य शाखा (main branch) में शनिवार शाम करीब 5:45 बजे भीषण आग (Huge fire breaks out) लग गई. इस घटना से बैंक को करोड़ों रुपये (Crores of rupees) का नुकसान होने की आशंका है. आग कैसे लगी, इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. आग की वजह से शाखा की तीसरी मंजिल पर ज्यादा नुकसान हुआ है. वहां लोन संबंधी दस्तावेज और अन्य कागजी काम होते हैं.
बैंक के वकील प्रेमनाथ तिवारी ने बताया कि लोन से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज फायर-प्रूफ सेफ में रखे गए थे, जिससे वे सुरक्षित हैं. हालांकि कई अन्य जरूरी कागजात बाहर थे, जो आग की चपेट में आ सकते हैं. नुकसान का सही आकलन जांच के बाद ही हो पाएगा, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.
एसबीआई की यह शाखा एक चार मंजिला इमारत में है, जहां निचली मंजिल पर दुकानें और ऊपर की मंजिलों पर बैंक का काम होता है. आग मुख्य रूप से तीसरी मंजिल पर लगी, जहां लोन डिपार्टमेंट और स्थानीय जिला प्रबंधक (एलडीएम) का कार्यालय है. फिलहाल, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved