img-fluid

Jharkhand : सारंडा जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED विस्फोट, CRPF जवान शहीद

June 15, 2025

रांची। सारंडा जंगल (Saranda forest) में शनिवार को आईईडी विस्फोट (IED explosion) में सीआरपीएफ के एएसआई सत्यवान कुमार सिंह (CRPF ASI Satyawan Kumar Singh) शहीद हो गए। झारखंड (Jharkhand) के सीमावर्ती ओडिशा के सुंदरगढ़ स्थित केबलांग के बांको रिजर्व फॉरेस्ट में शनिवार को अहले सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच नक्सलियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। उसी क्रम में एएसआई सत्यवान नक्सलियों द्वारा बिछाई गई आईईडी में हुए विस्फोट की चपेट में आ गए। घायल होने के बाद उन्हें राउरकेला के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।


सीआरपीएफ 134 बटालियन के सत्यवान की तैनाती पश्चिमी सिंहभूम के जराईकेला कैंप में थी। वे मूल रूप से यूपी के कुशीनगर के रामपुर सोहरौना के रहने वाले थे। इधर, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन ने शनिवार को रांची के सेक्टर-2 के 133 बटालियन स्थित शहीद स्मारक उद्यान पहुंचकर शहीद एएसआई सत्यवान कुमार सिंह के श्रद्धांजलि दी। पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस दु:ख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

जानकारी के मुताबिक, सारंडा स्थित ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के केबलांग के बांको में नक्सली गतिविधि की सूचना पर 12 जून से ही सर्च अभियान चलाया जा रहा था। शनिवार को भी एएसआई सत्यवान कुमार सिंह की अगुआई में जवान सर्च अभियान चला रहे थे, इसी दौरान बांकों और सिलकुट्टी के बीच टर्निंग के पास आईईडी विस्फोट हो गया और एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राउरकेला के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शहीद एसआई के पार्थिव शरीर को राउरकेला से हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया। रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद श्रद्धांजलि दी गई और उसके बाद शव को उनके पैतृक गांव भेजा गया। उससे पहले घटना की सूचना पर राउरकेला के डीआईजी बृजेश कुमार राय और एसपी नितेश बाघवानी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

विस्फोटक लूट की घटना के बाद से ही चल रहा था सर्च ऑपरेशन
सुंदरगढ़ जिले के केबलांग के रेलाहातु बांको एरिया से 27 मई को नक्सलियों ने पत्थर खदान में पहुंचाने जा रहे करीब पांच टन विस्फोटक को लूट लिया था। इसके बाद से ही सारंडा जंगल में झारखंड और ओडिशा पुलिस संयुक्त सर्च अभियान चला रही है। इसमें चाईबासा पुलिस के आलावा झारखंड जगुआर, कोबरा, सीआरपीएफ के जवान शामिल है। वहीं राउरकेला पुलिस के अलावा ओएसएपी, डीभीएफ के जवान शामिल है। सर्च अभियान में लूटे गये विस्फोटक के साथ गोदाम मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान करीब साढ़े चार टन विस्फोटक भी बरामद किए गए थे।

बांको रिजर्व फॉरेस्ट में सक्रिय हैं नक्सली
नक्सलियों ने विस्फोटक लूटने के बाद बांको फॉरेस्ट एरिया में ही छिपा कर रखा गया था। जिसे सर्च अभियान कर काफी हद तक सुरक्षाबलों ने विस्फोटक जब्त किया था। करीब छह दिन पूर्व भी इन इलाकों में सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया था। इसके बाद नक्सली गतिविधि होने की सूचना के बाद 12 जून से फिर अभियान शुरू किया गया था।

शहीद एएसआई को राज्यपाल ओर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को रांची के सेक्टर-2 के 133 बटालियन स्थित शहीद स्मारक उद्यान पहुंचकर सीआरपीएफ के शहीद एएसआई सत्यवान कुमार सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस दु:ख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है। इस घटना से वह पूरी तरह मर्माहत हैं। सरकार शहीद के परिजनों की हरसंभव सहायता करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलताएं मिली हैं।

Share:

  • MP: Terror conspiracy exposed in Bhopal-Jhalawar, NIA action on Hizb-ut-Tahrir network

    Sun Jun 15 , 2025
    Bhopal. The National Investigation Agency (NIA) on Saturday raided several locations in Bhopal, Madhya Pradesh and Jhalawar, Rajasthan in a terror conspiracy case linked to the terrorist organization Hizb-ut-Tahrir (HUT). The action was taken by the NIA as part of the ongoing investigation into the activities of Hizb-ut-Tahrir, which aims to expose the conspiracies spreading […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved