img-fluid

झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 10 किलो का IED किया बरामद

March 17, 2025

सिंहभूम । झारखंड (Jharkhand) के पश्चिम सिंहभूम जिले (West Singhbhum district) में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने रविवार को एक शक्तिशाली विस्फोटक (IED) बरामद किया, जिसे प्रतिबंधित नक्सली संगठन (Naxalite organization) द्वारा जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था. पुलिस ने बताया कि यह 10 किलोग्राम वजनी आईईडी जंगल के रास्ते में दबाकर रखा गया था.

एक रिपोर्ट के मुताबिक जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के हाथीबुरु और लेमसादीह गांवों के बीच जंगल में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी. इस दौरान सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर और जिला सशस्त्र पुलिस के जवानों ने जंगल के रास्ते में जमीन के नीचे दबाया गया यह आईईडी बरामद किया.


जैसे ही सुरक्षा बलों को बम की मौजूदगी का पता चला, उन्होंने तत्काल बम निरोधक दस्ते को बुलाया, जिसने इसे मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया. पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अशुतोष शेखर ने बताया कि सुरक्षाबलों का नक्सल विरोधी अभियान जारी है और माओवादियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

गौरतलब है कि गुरुवार को भी पुलिस ने बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे. इसके अलावा, दो आईईडी भी मिले थे, जिनमें से एक का वजन 15 किलोग्राम था. ये विस्फोटक टोंटो और छोटनागरा थाना क्षेत्र के जंगलों से बरामद किए गए थे.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, माओवादी सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगलों में आईईडी बिछा रहे हैं, लेकिन लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन से उनकी योजना विफल हो रही है. सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए सड़क किनारे और पगडंडियों पर विस्फोटक लगाना नक्सलियों की पुरानी रणनीति रही है. झारखंड पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की टीम इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रही है ताकि अन्य विस्फोटक उपकरणों नक्सली गतिविधियों का पता लगाया जा सके.

Share:

  • महाराष्ट्र : चंद्रपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना, घात लगाए बैठे बाघ से भिड़ गया किसान, ऐसे बचाई जान

    Mon Mar 17 , 2025
    चंद्रपुर । महाराष्ट्र (Maharashtra) के चंद्रपुर जिले (Chandrapur district) में किसान (Farmer) और बाघ (Tiger) के बीच आमना सामना हो गया. रोंगटे खड़े करने वाली घटना यह घटना नांदगांव जानी गांव से सामने आई है. बाघ के हमले में किसान बुरी तरह घायल हो गया, दिल की धड़कन रोकने वाले इस घटना की आपबीती जाबाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved