
नई दिल्ली । घाटशिला के मुसाबनी प्रखंड(Musabani block of Ghatshila) स्थित बेनाशोल पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय धीवर बस्ती (Upgraded Middle School Dhiwar Basti)के 16 बच्चे गांव के जंगल में जंगली फल खाकर बीमार(Ill after eating wild fruit) हो गए. सभी बच्चों को स्कूल में पेट दर्द होने लगा. उसके बाद उल्टी भी हुई. बच्चों की स्थिति देखकर प्रधानाध्यापिका ने एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल में एडमिट कराया. देर शाम लगभग 7.30 बजे बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार को देखते हुए अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
जिसने फल खाया उसे कोई दिक्कत नहीं
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता हांसदा ने बताया कि इन बच्चों ने स्कूल आने से पहले ही यह फल खाया था. स्कूल के एक बच्चे ने ही सभी बच्चों को यह फल दिया था. जिस बच्चे ने यह फल दिया. उसने बताया कि वह हर दिन यह फल खाता है. उसे अब तक कोई दिक्कत नहीं हुई.
घटना पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजविंदर कौर ने आज तक संवाददाता द्वारा घटना के संदर्भ में शाम 6.30 पर पूछने पर अनिभिज्ञता जताई. उन्होंने कहा कि मैं इस संदर्भ में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका से बात करके आपको बताती हूं. कुछ देर बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने आजतक को कॉल कर घटना पर सहमती जताई.
प्रधानाध्यापिका ने कहा कि विद्यालय के मध्यान भोजन से इस घटनाक्रम का कोई ताल्लुक नहीं है. सुबह विद्यालय आने से पहले स्कूली बच्चों ने गांव में ही कुछ जंगली फल खा लिया था, उसके बाद विद्यालय पहुंचने पर बच्चों का पेट दर्द हुआ और उल्टी होने लगी. उसके बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने एंबुलेंस बुलाकर बच्चों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजवाया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved