img-fluid

झारखंड : महिला और उसकी नाबालिग बेटी से मारपीट, मां-बेटी को जूते की माला पहना कर घुमाया

December 11, 2024

नई दिल्‍ली । बोकारो के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया थाना क्षेत्र के सीसीएल स्वांग महावीर स्थान कॉलोनी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बीते रविवार की शाम को कॉलोनी के कुछ महिला-पुरुषों (women and men) ने महिला मीना देवी (पति स्व परशुराम रविदास) और उसकी नाबालिग बेटी (Minor daughter) के साथ मारपीट के बाद जूते-चप्पलों की माला पहनाकर कॉलोनी में घुमाया।

किस लिए ऐसी सजा
इसका वीडियो भी सोमवार को वायरल हुआ। बताया जाता है कि बीते नवंबर माह में कॉलोनी की ही एक किशोरी कहीं चली गई थी। हालांकि वह बाद में बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो में मिल गई थी। आरोप लगाया गया कि विधवा महिला व उसकी नाबालिग बेटी का ही इसमें हाथ था। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी।


औरतों ने भी दी गंदी-गंदी गालियां
गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा। इधर, सोमवार को मां-बेटी गोमिया थाना पहुंचे। लिखित शिकायत में जिक्र किया कि रविवार की शाम अपने घर में थे। तभी कॉलोनी के ही कई लोग जिनमें महिलाएं भी थी, अचानक घर घुस गए। और मेरे साथ, मेरी बेटी व सास को भी गंदी-गंदी गालियां देते हुए बुरी तरह से मारपीट करने लगे। इसके बाद मुझे व मेरी बेटी को घर से घसीटते हुए बाहर ले आए। फिर जूते-चप्पलों की माला पहनाकर कॉलोनी में घूमाने लगे। जिसका विरोध करने पर संतोष रविदास, धर्मनाथ रविदास लखन रविदास ने किया तो इनके साथ भी गाली-ग्लौज व मारपीट की गई।

इनको बनाया गया है आरोपी
महिला ने शंकर ऊर्फ चरका रविदास, विजय रविदास, राज कुमार रविदास, लालू रविदास, नुनुचंद रविदास व राजेश रविदास तथा चरकी देवी व ललकी देवी को नामजद आरोप बनाया है।

Share:

  • UP : टीआई की चेकिंग के दौरान बस कंडक्टर को आया हार्ट अटैक, अस्‍पताल में डॉक्‍टरों ने किया मृत घोषित

    Wed Dec 11 , 2024
    बाराबंकी । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में परिवहन निरीक्षक (टीआई) की जांच के दौरान एक बस कंडक्टर (Bus Conductor) की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई है। यूपी रोडवेज से अनुबंधित यह बस बाराबंकी से टिकैतनगर जा रही थी। बाराबंकी-बहराइच मार्ग पर शहाबपुर टोल प्लाजा के पास टीआई जांच कर रहे थे। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved