
नई दिल्ली । बोकारो के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया थाना क्षेत्र के सीसीएल स्वांग महावीर स्थान कॉलोनी में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बीते रविवार की शाम को कॉलोनी के कुछ महिला-पुरुषों (women and men) ने महिला मीना देवी (पति स्व परशुराम रविदास) और उसकी नाबालिग बेटी (Minor daughter) के साथ मारपीट के बाद जूते-चप्पलों की माला पहनाकर कॉलोनी में घुमाया।
किस लिए ऐसी सजा
इसका वीडियो भी सोमवार को वायरल हुआ। बताया जाता है कि बीते नवंबर माह में कॉलोनी की ही एक किशोरी कहीं चली गई थी। हालांकि वह बाद में बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो में मिल गई थी। आरोप लगाया गया कि विधवा महिला व उसकी नाबालिग बेटी का ही इसमें हाथ था। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी।
औरतों ने भी दी गंदी-गंदी गालियां
गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा। इधर, सोमवार को मां-बेटी गोमिया थाना पहुंचे। लिखित शिकायत में जिक्र किया कि रविवार की शाम अपने घर में थे। तभी कॉलोनी के ही कई लोग जिनमें महिलाएं भी थी, अचानक घर घुस गए। और मेरे साथ, मेरी बेटी व सास को भी गंदी-गंदी गालियां देते हुए बुरी तरह से मारपीट करने लगे। इसके बाद मुझे व मेरी बेटी को घर से घसीटते हुए बाहर ले आए। फिर जूते-चप्पलों की माला पहनाकर कॉलोनी में घूमाने लगे। जिसका विरोध करने पर संतोष रविदास, धर्मनाथ रविदास लखन रविदास ने किया तो इनके साथ भी गाली-ग्लौज व मारपीट की गई।
इनको बनाया गया है आरोपी
महिला ने शंकर ऊर्फ चरका रविदास, विजय रविदास, राज कुमार रविदास, लालू रविदास, नुनुचंद रविदास व राजेश रविदास तथा चरकी देवी व ललकी देवी को नामजद आरोप बनाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved