img-fluid

झारखंड में वीभत्‍स हत्‍याकांड, पहले पीट-पीटकर मार डाला, फिर कुल्हाड़ी से महिला के कर दिए कई टुकड़े, 4 गिरफ्तार

June 12, 2025

सरायकेला । झारखंड (Jharkhand) के सरायकेला जिले (Seraikela district) में बीते दिनों हुए दर्दनाक हत्याकांड का खुलासा हो गया है। यहां के कांड्रा थाना क्षेत्र (Kandra Police Station Area) में 3 जून को कांड्रा-सिनी रेलवे ट्रैक से बरामद 60 वर्षीय महिला के सिर कटा शव मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया है। शव भालूकपहाड़ी एवं भादवागोड़ा गांव के बीच मिला था।

बुधवार को एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि महिला मैनू मंझियाइन मनोहरपुर गांव की रहनेवाली थी। शव बरामदगी से दो दिन पूर्व महिला को आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। बाद में महिला की मौत हो गई थी। उसके बाद चारों युवकों ने साक्ष्य को छिपाने के लिए शव को टुकड़ा करने के बाद रेलवे ट्रैक पर लाकर फेंक दिया था।

नाले में मछली पकड़ने के दौरान युवकों से हुआ था विवाद
पूछताछ में आरोपी युवकों ने बताया कि नाले में सभी युवक मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान महिला वहां नहाने पहुंची। इस दौरान महिला के साथ युवकों का विवाद हो गया और पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गई। उसके बाद सभी युवक वहां से चले गए। बाद में उन्हें पता चला कि महिला की मौत हो गई है तो साक्ष्य छिपाने के लिए सिर काटकर अन्यत्र छिपा दिया और शव को रेलवे ट्रैक पर लाकर फेंक दिया।


एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम कर रही थी जांच
एसपी ने बताया कि सिर कटा शव बरामद होने के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी थी। टीम ने तकनीकी एवं मानवीय सूचनाओं के आधार पर उक्त चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। हत्याकांड में गिरफ्तार युवकों में सुनील मुर्मू, बाबूराम हांसदा, अजीत मुर्मू एवं गोविंद मुर्मू शामिल हैं। चारों युवक मनोहरपुर गांव के ही रहनेवाले हैं।

कांड्रा-चांडिल रेल खंड पर वृद्ध का शव बरामद
कांड्रा-चांडिल रेल खंड के मध्य कांड्रा थाना अंतर्गत पोल संख्या 388/एस28 के निकट झांझरा ब्रिज के पास से पुलिस ने 65 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया है। उसकी पहचान नहीं हो पायी है। कांड्रा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसकी पहचान करने में जुटी है। पुलिस के अनुसार किसी ट्रेन में उक्त बुजुर्ग यात्रा कर रहा होगा। दरवाजे के निकट होने के कारण यह हादसा हुआ, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

Share:

  • BJP को इन गरीबों की बद्दुआ जरूर लगेगी… आतिशी बोलीं- बेघरों के लिए कैंप लगाऊंगी

    Thu Jun 12 , 2025
    नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली (Delhi) के कालकाजी एक्सेंटशन (Kalkaji Extension) में हुई तोड़फोड़ को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार बीजेपी (BJP) को घेरने का काम कर रही है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने तोड़फोड़ के बाद बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि लोगों के पास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved