img-fluid

झटका : हीरो विदा ने महंगे किए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कितने बढ़ाए दाम

June 04, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। सरकार की ओर से फेम-2 सब्सिडी कम करने के बाद एक जून से इलेक्ट्रिक (Electric) दो पहिया वाहन निर्माताओं की ओर से दामों में बढ़ोतरी की जा रही है। हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विदा ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। तो आइये जानते हैं विस्तार से…

विदा हुआ महंगा
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के इलेक्ट्रिक ब्रॉन्ड विदा ने भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। कंपनी ने दाम में बढ़ोतरी करते हुए नई कीमत को वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है।


कितने बढ़े दाम
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक अब हीरो विदा के इलेक्ट्रिक स्कूटर वी1 प्रो की कीमत में करीब छह हजार रुपये तक की बढ़ोतरी कंपनी की ओर से की गई है।

कितनी हुई कीमत
हीरो विदा के इलेक्ट्रिक स्कूटर वी1 प्रो की नई कीमत 125900 रुपये हो गई है। दाम में बढ़ोतरी से पहले इस स्कूटर की कीमत 1.20 लाख रुपये थी। अब दिल्ली में इस स्कूटर को 1.26 लाख रुपये में खरीदा जा सकेगा।

कम हुई सब्सिडी
एक जून 2023 से ही सरकार की ओर से सब्सिडी में कमी कर दी है। जिसके बाद से इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनियों की ओर से दाम में बढ़ोतरी की जा रही है। विदा से पहले भी कई कंपनियां इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी कर चुकी हैं। वहीं कुछ कंपनियां जल्द ही अपने दो पहिया वाहनों की कीमत को बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। एक जून से पहले सरकार की ओर से फेम-2 सब्सिडी के तौर पर 15 हजार रुपये प्रति किलोवॉट की दर से सब्सिडी दी जाती थी। लेकिन एक जून 2023 से इस सब्सिडी को कम करके 10 हजार रुपये प्रति किलोवॉट तक कर दिया गया है। जिसके बाद से इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है।

Share:

  • Odisha Train Accident: क्यों गई इतने लोगों की जान, कैसे तीन ट्रेनों के बीच हुआ ये हादसा? रेलवे ने बताया कारण

    Sun Jun 4 , 2023
    नई दिल्ली: रेलवे की शीर्ष अधिकारी जया वर्मा सिन्हा ने रविवार को कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि सिग्नल में कुछ समस्या थी. केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हुई. उन्होंने बताया कि हादसे के समय ट्रेन की गति करीब 128 किमी/घंटा थी. सिन्हा, जो रेलवे बोर्ड के संचालन और व्यवसाय विकास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved