
इन्दौर। तुकोगंज क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान (jewelers shop) से झुमके (Jhumkas) चुराने वाले बंटी-बबली (Bunty-Babli) वहां लगे कैमरे (cameras) में कैद हो गए। पुलिस फुटेज से दोनों की तलाश कर रही है।
शहर में कुछ समय से लगातार ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहक बनाकर आए लोग सेल्समैन को बातों में उलझाकर जेवर लेकर चंपत हो जाते हैं। पिछले दिनों सबसे अधिक मामले सराफा, तुकोगंंज, परदेशीपुरा क्षेत्र में देखने में आए हैं। दो दिन पहले तुकोगंज थाना क्षेत्र में रेसकोर्स रोड स्थित पंजाब सराफ ज्वेलर्स पर एक दंपति सोने के झुमके खरीदने पहुंचा, जहां महिला सेल्समैन को बातों में उलझाकर एक 9 ग्राम का सोने का झुमका चुरा ले गया। उनके जाने के बाद स्टॉक की जांच करने पर चोरी का पता चला। इसके बाद दुकान के तिलक यादव निवासी सर्वसंपन्न नगर ने तुकोगंज थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने केस दर्ज कर दुकान में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले तो बंटी-बबली वारदात करते हुए कैद हुए। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved