होली सांग्स में से एक लोकप्रिय गायक-अभिनेता अंकुश राजा और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज (Singer-actor Ankush Raja and trending singer Shilpi Raj) द्वारा गाया गया होली गाना “होली में जीजा गरदा होई” को दर्शकों ने भारपुर प्यार और आशीर्वाद दिया हैं. सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Bhojpuri) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था। अब तक इस सांग को 4.3 मिलियन million views से भी ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके हैं ।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा निर्मित होली सॉन्ग होली में जीजा गरदा होई का निर्माण रत्नाकर कुमार ने किया है। गायक हैं अंकुश राजा और शिल्पी राज। अभिनेता हैं अंकुश राजा, नीलम गिरी। गाने को बोस रामपुरी ने लिखा है। संगीत अविनाश झा (घुंघरू जी) ने दिया है। डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, गार्जियन लखन बाबा, कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन, एडिटर पप्पू वर्मा। डीआई रोहित। अंकुश राजा के मैनेजर नेताजी हैं, प्रोडक्शन हेड जुबैर शाह हैं। म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved