img-fluid

PM मोदी और पुतिन का स्वागत करेंगे जिनपिंग, अमेरिका से तनाव के बीच कहा- ‘हमारे संबंध…’

August 26, 2025

डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चीन (China) दौरे पर जाएंगे. चीन में होने वाले SCO शिखर सम्मेलन (Summit) मोदी के साथ-साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल होंगे. इस शिखर सम्मेलन से ठीक पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार (26 अगस्त) को कहा कि रूस और चीन के संबंध दुनिया में सबसे ज्यादा स्थिर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जिनपिंग खुद पीएम मोदी और पुतिन का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.


अमेरिका और भारत के बीच तनाव की स्थिति है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत के रूस से तेल खरीदने से दिक्कत है. इसी वजह से ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ भी लगा दिया है. इस मसले पर रूस ने कहा था कि ट्रंप का भारत पर टैरिफ लगाना गलत है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इससे पहले जिनपिंग ने कहा, ”हमारे संबंध सबसे स्थिर और परिपक्व हैं. यह हमारे लिए रणनीतिक रूप से काफी अहम है.”

Share:

  • 'हम रसखान के दोहे गाते हैं और अब्दुल कलाम को सलाम करते हैं, लेकिन...', लव जिहाद पर बोले धीरेंद्र शास्त्री

    Tue Aug 26 , 2025
    डेस्क: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने कहा कि देश में कई बहरुपिये घूम रहे हैं, जिनके झांसे में आकर बेटियां (Daughters)  मुश्किलों में फंस जाती हैं. उन्होंने लड़कियों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रेम (Love) करने से पहले साथी को अच्छे से परखें और उसके परिवार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved