
रिलायंस जियो (Reliance Jio) से लोगों को बड़ी उम्मीदें रहती हैं लेकिन इस बार कंपनी ने अपने ग्राहकों को निराश कर दिया है। 10 सितंबर से जियो फोन नेक्स्ट की बिक्री होने वाली थी जो कि नहीं हुई। Jio Phone Next की बिक्री को कंपनी ने दिवाली तक टाल दिया है।श की दिग्गज नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी Reliance Jio अब अपने Jio Phone के लिए दो सबसे किफायती प्लान बंद कर रही है। यानी कि अब Jio Phone यूजर्स 39 रुपये और 69 रुपये वाले प्लान का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। वहीं, इन प्लान्स को Jio की ऑफिशियल वेबसाइट और MyJio ऐप से भी हटा लिया गया है। ये दोनों प्लान जियो फोन के लिए थे।
इन दोनों प्लान के हटने के बाद जियो ग्राहकों को कम-से-कम 75 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इस रिचार्ज की वैधता 28 दिनों की होगी और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 0.1GB+200MB डाटा मिलेगा। कायदे से देखा जाए तो अब जियो फोन ग्राहकों के लिए 14 दिन का कोई रिचार्ज प्लान उपलब्ध नहीं है। इन दोनों प्लान को हटाने के साथ ही Jio ने बाय वन गेट वन फ्री जियो फोन ऑफर को भी खत्म कर दिया है। इस ऑफर के तहत पहला रिचार्ज कराने पर जियो फोन यूजर्स को दूसरा रिचार्ज फ्री में मिलता था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved