img-fluid

जियो ने एक साथ लॉन्च किए पांच नए प्री-पेड प्लान, JioSaavn Pro का मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन

June 09, 2023

 

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने लंबे समय बाद एक साथ कई सारे प्री-प्लान पेश किए हैं। जियो के इन प्लान की खासियत ये है कि इनके साथ JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वैसे जियो के अन्य प्लान के साथ JioSaavn की मेंबरशिप मिलती है लेकिन नए प्लान के साथ प्रो वर्जन का एक्सेस मिल रहा है। JioSaavn Pro के सब्सक्रिप्शन वाले प्लान 28, 56 और 84 दिनों की वैधता के साथ आते हैं।

JioSaavn Pro कैटेगरी के पहले प्लान की कीमत 269 रुपये है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड मैसेजिंग मिलेगी और हर रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा।

दूसरा प्लान 529 रुपये और तीसरा प्लान 739 रुपये का है। इन दोनों प्लान में भी 269 रुपये के प्लान वाली सुविधाएं ही मिलेंगी, लेकिन इनकी वैधता अलग-अलग होगी। 529 रुपये वाले प्लान के साथ 56 दिनों की और 739 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलेगी।


JioSaavn Pro कैटेगरी के रोज 2 जीबी डाटा वाले प्लान की बात करें तो इस कैटेगरी में एक प्लान 589 रुपये का है जिसके साथ 56 दिनों की वैधता अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड मैसेजिंग मिलेगी और हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा।

JioSaavn Pro कैटेगरी में एक प्लान 789 रुपये का भी है जिसमें 84 दिनों तक हर रोज 2 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड मैसेजिंग मिलेगी। इस प्लान में भी JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा।

Share:

  • नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए AI को करेंगे रेगुलेट, केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान

    Fri Jun 9 , 2023
    नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि डिजिटल नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए AI को रेगुलेट किया जाएगा। डिजिटल इंडिया बिल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एआई से डिजिटल नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाता है को सुनिश्चित करने के लिए एआई को रेगुलेट किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved