
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की कमाई के आंकड़े आ गए हैं. अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी (Billionaire industrialist Mukesh Ambani) की इस कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 7 प्रतिशत बढ़ा है. अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 के बीच कंपनी की कमाई और प्रॉफिट बढ़ाने में उसकी डिजिटल यूनिट जियो इंफोकॉम का बड़ा हाथ रहा है. जियो इंफोकॉम का प्रॉफिट 26 प्रतिशत बढ़ा है.
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) का दिसंबर में खत्म हुई फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 7.4 प्रतिशत बढ़कर 18,540 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी के खुदरा कारोबार में तेजी आने तथा दूरसंचार क्षेत्र में कमाई बढ़ने से लाभ बढ़ा है. रिलायंस ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 18,540 करोड़ रुपये यानी 13.70 रुपये प्रति शेयर रहा है.
इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 17,265 करोड़ रुपये यानी 12.76 रुपये प्रति शेयर का लाभ हुआ था. चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का लाभ 16,563 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की परिचालन आय दिसंबर तिमाही में 2.43 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में 2.27 लाख करोड़ रुपये थी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने इस फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में 3,458 करोड़ रुपए की कमाई की है. कंपनी ने बीते फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में 3,145 करोड़ रुपए की कमाई की थी. ऐसे में रिलायंस रिटेल वेंचर्स का YOY (साल दर साल) 10 प्रतिशत का मुनाफा बढ़ा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved