img-fluid

Jio जल्‍द लॉन्‍च करेगी अपनी Air Fiber सर्विस, यूजर्स को बिना केबल के मिलेगा के फास्ट इंटरनेट

April 26, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। Jio जल्द ही एक नई सर्विस लॉन्च कर सकता है. टेलीकॉम ऑपरेटर (telecom operator) की नई सर्विस की मदद से ज्यादा लोगों तक इंटरनेट (Internet) की पहुंच होगी. कंपनी Air Fiber सर्विस को देने की तैयारी में है, जो कुछ महीनों में लॉन्च हो सकती है. इसकी मदद से जियो की कनेक्टेड होम स्ट्रैटजी को बूस्ट मिलेगा.

Air Fiber वो सर्विस है, जिसमें यूजर्स को ट्रेडिशनल वायर (केबल) के बिना हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा. ये सर्विस Elon Musk की Starlink की तरह ही है. रिलायंस इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट किरण थॉमस (President Kiran Thomas) ने इस बारे में जानकारी दी है.

कब तक लॉन्च होगी Jio Air Fiber सर्विस?
उन्होंने बताया कि Jio Air Fiber सर्विस आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च हो जाएगी. इसकी मदद से कनेक्टेड होम स्ट्रेटजी में तेजी आएगी. किरण थॉमस ने बताया कि कंपनी इस सर्विस को तब लॉन्च करने की प्लानिंग में है, जब ज्यादातर लोगों तक 5G सर्विस पहुंच जाएगी.

कंपनी ने पिछले साल दशहरा के मौके पर अपनी 5G सर्विस लॉन्च की थी. अब तक जियो ने कई शहरों में अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस साल के अंत तक देश भर में अपनी 5G सर्विस का विस्तार करेगी.


वहीं फाइबर सर्विसेस की बात करें तो कंपनी Jio Fiber और Jio Air Fiber की मदद से 10 करोड़ घरों तक अगले दो से तीन साल में पहुंचने की प्लानिंग कर रही है.

चल रहा है पायलट प्रोजेक्ट
थॉमस ने बताया कि एयर फाइबर सर्विस की वजह से होम ब्रॉडबैंड बेस बढ़ेगा, क्योंकि उन्हें 5G नेटवर्क का एडवांटेज मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ एरिया में कंपनी इस सर्विस का पायलट प्रोजेक्ट भी चला रही है. इन एरिया में रेडियो फ्रेक्वेंसी प्लानिंग, इंस्टॉलेशन प्रॉसेस और सर्विस स्टेबिलिटी पर कंपनी काम कर रही है.

इसका मतलब है कि कंपनी जल्द ही अपनी Air Fiber सर्विस को लॉन्च कर सकती है. बता दें कि Jio Air Fiber सर्विस के तहत यूजर्स को कैपेसिटी, स्पीड और बेहतर इनडोर कवरेज मिलेगा. जियो ने बताया है कि कंपनी 1000 स्कॉयर फीट तक की Wi-Fi कवरेज होम गेटवे के जरिए प्रोवाइड करेगी.

Share:

  • महाराष्ट्र में CM बदलने की अटकलें, गांव पहुंचे एकनाथ शिंदे

    Wed Apr 26 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। महाराष्ट्र (MH) की राजनीति में एक बार फिर उलटफेर होने के दावे किए जा रहे हैं। यह कोई और नहीं बल्कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) कर रहे हें। शिवसेना (UBT) ने बड़ा दावा किया है कि महाराष्ट्र में जल्द ही बड़ा खेला होने वाला है। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved