
नई दिल्ली।कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (Second Wave) ने पूरे देश में जमकर तबाही मचाई है। इस महामारी ने हमें आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से बड़ी क्षति पहुंचाई है। लोग अपने जीवनयापन से लेकर ऑक्सीजन (Oxygen) और मूलभूत चीजों के लिए जूझ रहे हैं। इन हालातों में कालाबाजारी और मौका परस्ती की खबरें समाज में और निराशा फैला रही है। निराशा के इस दौर में देश के सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो (telecom company JIO) अच्छी खबर लेकर आई है। कंपनी ने दो नए ऑफर पेश किए हैं। ये ऑफर उन लोगों के लिए हैं, जो कोरोनाकाल में आर्थिक समस्या के चलते फोन में रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं।
जियो अपने ग्राहकों को हर महीने 300 मिनट आउटगोइंग कॉल (outgoing call) की सुविधा दे रही है। यह आफर सिर्फ जियो फोन के कस्टमर्स के लिए है। इसके अलावा कंपनी जियो फोन पर बाय वन गेट वन का आफर भी प्रदान कर रही है।
अपने कस्टमर्स एक दूसरे से जोड़े रखना चाहती है कंपनी
कंपनी ने कहा कि JioPhone हर भारतीय को डिजिटल जीवन प्रदान करने के मिशन के साथ लॉन्च हुआ था। कोविड महामारी के दौर में कंपनी चाहती है कि उसके कस्टमर्स एक दूसरे से जुड़े रहें। इस वजह से ये ऑफर लाए गए हैं। यह स्कीम खासतौर पर समाज के ऐसे लोगों को फायदा पहुंचाएगी जो इस महामारी के बीच अपना फोन भी रिचार्ज नहीं कर पा रहे हैं।
जियो फोन यूजर्स को मिलेगी फ्री कॉलिंग की सुविधा
रिलायंस फाउंडेशन के साथ कंपनी ने JioPhone यूजर्स के लिए यह ऑफर पेश किया है। इसके तहत कोरोनाकाल की पूरी अवधि में जियो फोन चलाने वाले लोगों को हर महीने 300 मिनट मुफ्त आउटगोइंग कॉल करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि यूजर्स ये 300 मिनट एक साथ नहीं खर्च कर पाएंगे। उन्हें रोजाना 10 मिनट तक कॉल करने की छूट मिलेगी।
हर रिचार्ज में दोगुना फायदा
कंपनी का दूसरा प्लान भी JioPhone यूजर्स के लिए है। इसके ऑपर के तहत जियो फोन को किसी प्लान के साथ रिचार्ज करने पर उसी मूल्य का एक अतिरिक्त रिचार्ज प्लान मुफ्त होगा। उदाहरण के लिए, यदि आपके पास JioPhone है और आप 75 रुपये के प्लान के साथ रिचार्ज करते हैं तो आपको 75 रुपये का अतिरिक्त प्लान बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। हालांकि, यह ऑफर वार्षिक या JioPhone डिवाइस बंडल प्लान पर लागू नहीं होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved