पटना। बिहार की नीतीश सरकार (Nitish government) में मंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन (Santosh Kumar Suman) ने अपने पिता एवं केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) को ही नसीहत दे दी है। मांझी द्वारा सार्वजनिक मंच से सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) से राज्यसभा सीट की मांग रखने पर बेटे संतोष ने ऐसे विषयों से परहेज करने की बात कह दी।
दरअसल, हम के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान मंच से पार्टी अध्यक्ष संतोष सुमन को एक राज्यसभा सीट की मांग उठाने की सलाह दी थी और कहा था कि अगर ना मिले तो मंत्री पद छोड़ देना चाहिए।
इससे एक दिन पहले जहानाबाद दौरे पर पहुंचे जीतनराम मांझी ने राज्यसभा सीट को लेकर अपनी राय सार्वजनिक की थी। उन्होंने कहा कि संतोष सुमन अपनी बात को नहीं रख पाते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान राज्यसभा की एक सीट देने का आश्वासन (भाजपा द्वारा) किया गया था। इसलिए संतोष सुमन को इसकी मांग करनी चाहिए।
इससे पहले गयाजी में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनंदन समारोह के दौरान मांझी ने अपने बेटे से कहा था कि अगर राज्यसभा सीट ना मिले तो उन्हें (नीतीश सरकार से) मंत्री पद छोड़ देना चाहिए। मांझी ने संतोष को राज्यसभा जाने की सलाह देते हुए यह बात कही थी। इसके बाद से ही बिहार का सियासी पारा गर्माया हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved