इंदौर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शुक्रवार, 5 अप्रैल, 2024 को लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में उजजैन जिले के खाचरौंद, रतलाम, इंदौर और देवास जिले के प्रवास पर रहेंगे। पटवारी 5 अप्रैल को सुबह 10 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर पूर्वान्ह 11 बजे खाचरौंद जिला उज्जैन पहुंचेंगे, दोपहर 12.30 बजे खाचरौंद से रवाना होकर दोपहर 1 बजे रतलाम, अपरान्ह 4 बजे इंदौर पहुंचेंगे जहां स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पटवारी शाम 6 बजे इंदौर से प्रस्थान कर शाम 7 बजे देवास पहुंचेंगे और वहां चुनाव कार्यालय उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। पटवारी रात्रि 8 बजे देवास से प्रस्थान कर रात्रि 9.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे।