चंडीगढ़। महाराष्ट्र और बिहार में सत्ता परिवर्तन (Change of power in Maharashtra and Bihar) के बाद दूसरे राज्यों में भी यह सुगबुहाट होने लगी है। अब माना जा रहा है कि गठबंधन में चल रही हरियाणा में भी कुछ होने के संकेत मिलने लगे हैं, क्योंकि जननायक जनता पार्टी ने 2024 में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana assembly elections) को लेकर अभी से मंथन शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगी दल भगवा पार्टी पर दबाव बनाने की लगातार कोशिश कर रही है। इसका असर हरियाणा में भी देखने को मिल रहा है, जहां बीजेपी जननायक जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार चला रही है। जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने 2024 में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री बनने की बात कही है।
जबकि आदमपुर उपचुनाव के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वे तारीख की घोषणा के बाद फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में अपनी जमीन खो चुकी है और वह कैडर बनाने में विफल रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved