
राजौरी। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी (Rajouri) में बीते कई दिनों से हो रही रहस्यमई मौतों के राज से पर्दा उठता दिख रहा है। शुरुआती जांच के बाद यह सामने आया है कि एक के बाद एक हो रही मौतों के पीछे कीटनाशक (Pesticides) एक वजह हो सकती है। एक्सपर्ट्स (Experts) ने बताया है कि गांव के एक ‘बाओली’ (‘Baoli’) में कीटनाशक के अवशेष पाए गए हैं। खबरों के मुताबिक जिन लोगों की मौत हुई, उन्होंने उसी इस बावली के पानी का सेवन किया था। गौरतलब है कि राजौरी के एक ही गांव में 17 लोगों की रहस्यमई परिस्थितियों में मौत हो गई है। इनमें 14 बच्चे भी शामिल हैं। बीते सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए थे।
बताया जा रहा है कि ऐसा संदेह है कि पीड़ितों की मौत इसी बावली का पानी पीने की वजह से हुई है। सूत्रों ने यह भी कहा है कि इस मामले पर आगे की जांच जारी है। वहीं अधिकारियों ने यह भी बताया है कि अभी तक प्रदूषित पानी और मौतों के बीच कोई सीधा संबंध होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है, हालांकि जांच जारी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह मौतें रहस्यमई नहीं हैं और इसके पीछे कोई वायरस या बैक्टीरिया है।
बता दे कि मृतक राजौरी जिले के बधाल गांव के तीन परिवारों के थे। फिलहाल स्थानीय प्रशासन ने बावली को सील करने का निर्देश दिया है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक अंतर-मंत्रालयी टीम के गठन का आदेश दिया था और टीम को राजौरी से लगभग 55 किलोमीटर दूर स्थित गांव का दौरा करने का आदेश दिया था टीम का नेतृत्व गृह मंत्रालय के अधिकारी कर रहे हैं और इसमें स्वास्थ्य, कृषि और अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved