
जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बारामूला जिले (Baramulla district) के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों (security forces) के साथ रात भर हुई मुठभेड़ (encounter) में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के दो आतंकवादी (Two terrorists of Jaish-e-Mohammed (JeM)) मारे गए। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद बुधवार रात सोपोर शहर के बोमई इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराया। गोलीबारी में एक नागरिक भी घायल हो गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे और दोनों नागरिकों पर हमले की योजना बना रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved