
अनंतनाग। कश्मीर संभाग (Kashmir Division) के जिला अनंतनाग (District Anantnag) में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमे दो आतंकवादी (Terrorist) मारे गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोशक्रीरि इलाके (Poshkriri locality) में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया था।
जम्मू कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी कि तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसपर उन्होंने जवाबी कार्रवाई की और फिर दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। उन्होंने बताया कि आतंकियों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है वे किस संगठन से संबद्ध थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved