
जम्मू। जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले (Jammu district of Jammu and Kashmir) के अखनूर में बस पलटने से हादसा हो गया है। इसमें स्कूली छात्राओं (schoolgirls) समेत 50 से अधिक लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल (local hospital) ले जाया गया है। पुलिस और स्थानीय लोग (police and local people) राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अखनूर से गार मजूर जा रही ओवरलोड बस गांव रामीन मखिण के पास सड़क किनारे पलट गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर सवारियों को बाहर निकाला। इसके बाद उनका स्थानीय अस्पताल चौकी चौरा में उपचार करवाया गया। जहां से चार गंभीर रूप से घायलों को अखनूर अस्पताल रेफर कर दिया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved