
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुपवाड़ा जिले (Kupwara district) में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक संदिग्ध गुब्बारा मिला। सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गुब्बारे को जब्त कर लिया है जिसमें पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines- PIA) लिखा हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले के खादिनयार में सुरक्षाबलों ने कई गुब्बारों से बंधा एक पाकिस्तानी झंडा भी जब्त किया।
कहां मिला संदिग्ध गुब्बारा
पीआईए लिखा हुआ गुब्बारा कुपवाड़ा जिले के हंदवारा क्षेत्र के नौगाम में एक बागीचे में एक पेड़ के ऊपर मिला। ये दोनों स्थान उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट स्थित हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियां दोनों घटनाओं की जांच कर रही हैं।
हथियार और गोला-बारूद बरामद
इससे पहले, सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। अधिकारियों ने बताया था कि सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा सब-डिवीजन के राजपोरा जंगल इलाके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए।
अधिकारियों ने बताया था, “तलाशी के दौरान, एक संदिग्ध जगह की पहचान की गई, जिससे जंगल इलाके में छिपाकर रखा गया गोला-बारूद और एक विस्फोटक डिवाइस बरामद हुआ। बरामद सामान में इंसास राइफल के 90 राउंड गोला-बारूद, एके-47 के 90 राउंड गोला-बारूद और एक चीनी हैंड ग्रेनेड शामिल था।”
आतंकी का मददगार गिरफ्तार
सुरक्षाबलों ने सोमवार को अवंतीपोरा के वुयान खरेव इलाके में आतंकवादी के एक मददगार को गिरफ्तार किया था जिसके पास से एक पिस्तौल और जिंदा गोला-बारूद बरामद किया गया था। यह संयुक्त ऑपरेशन अवंतीपोरा पुलिस ने सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की 185 बटालियन के जवानों के साथ मिलकर किया था।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जावेद अहमद हाजम, पिता अब्दुल राशिद हाजम, निवासी गुलाब बाग त्राल के रूप में हुई थी। तलाशी के दौरान, सुरक्षाकर्मियों ने उसके पास से एक पिस्तौल और पांच जिंदा राउंड बरामद किए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved