
जम्मू। उत्तरी कश्मीर (North Kashmir) के बांदीपोरा (Bandipora) जिले में रविवार को आधी रात आतंकियों (terrorists) से मुठभेड़ जारी है। दो से तीन आतंकियों (two to three terrorists) के घिरे (surrounded) होने का अंदेशा है। पुलिस के अनुसार जिले के अरगाम में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तीन पैरा, 13 राष्ट्रीय राइफल्स तथा बांदीपोरा पुलिस के जवानों ने गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved