
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कई हिस्सों में लोगों ने पेट्रोल पंपों (petrol pumps) पर पेट्रोल-डीजल (petrol and diesel) नहीं होने की शिकायत की है। कुछ लोगों ने कहा कि डिपो में लंबी लाइनें भी देखने को मिली है। निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से श्रीनगर शहर (Srinagar city) के कुछ हिस्सों और कुछ जिला मुख्यालयों में भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिल पा रहा है।
श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) जैसी आवश्यक सेवाओं के लिए काम करने वाले एक ड्राइवर ने कहा कि उसे बटामालू श्रीनगर के दो पेट्रोल पंपों पर भेज दिया गया, जहां उसे पेट्रोल लेने के लिए कनी कदल पेट्रोल पंप पर 45 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। ड्राइवर ने आगे कहा कि ‘हमारी आवश्यक सेवाएं हैं और पिछले दो दिनों से, हमें मुश्किल से ईंधन मिल रहा है। शहर में पेट्रोल की कमी है।’
साइकिल से ऑफिस आ रहे कर्मचारी
श्रीनगर में केंद्र सरकार के एक विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि लोगों को पेट्रोल-डीजल लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, मैं अपने ऑफिस के पास रहता हूं, लेकिन मेरे एक साथी को लगभग 13 किमी की दूरी साइकिल से तय करके ऑफिस आना पड़ा है। उन्हें साइकिल पर आने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि कमी के कारण उनकी कार या स्कूटर में पेट्रोल नहीं था।
सड़क पर कम निकल रहीं गाड़ियां
माल ढुलाई की गाड़ी चलाने वाले जावेद अहमद ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से शहर में ट्रैफिक कम हो रहा था क्योंकि लोग कारों और स्कूटरों पर अनावश्यक यात्रा करने से बच रहे थे। जावेद ने कहा कि शहर की सड़कों पर ट्रैफिक में 50 फीसदी की कमी आई है। लोग ईंधन की कमी के कारण गाड़ी नहीं चला रहे हैं। उत्तरी जिले बारामूला में भी लोगों ने पंपों के खाली पड़े रहने की शिकायत की।
अधिकारियों ने पेट्रोलियम की कमी को किया खारिज
हालांकि, सरकार ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (OIJK) के तेल उद्योग के राज्य स्तरीय समन्वयक के हवाले से एक बयान जारी किया कि पूरे जम्मू-कश्मीर में पेट्रोलियम उत्पादों की कोई कमी नहीं है। राज्य स्तरीय समन्वयक ओआईजेके अंजनी कुमार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘पूरे जम्मू और कश्मीर में मोटर स्पिरिट (एमएस), हाई स्पीड डीजल (एचएसडी) जैसे पेट्रोलियम उत्पादों की कोई कमी नहीं है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved