
जम्मू (Jammu)। पुंछ (Poonch) में कल देर शाम को नियंत्रण रेखा (Line of control) स्थित करमाड़ा क्षेत्र (karmada area) गोलियों की आवाज (echoing with gunshots) से गूंज उठा। घुसपैठिये (Infiltrators) देखने पर भारत (Indian) और पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में करीब 15 मिनट तक फायरिंग की गई। अचानक हुई फायरिंग से क्षेत्र के लोग भयभीत हो गए।
देर शाम हुई गोलीबारी को लेकर सुरक्षाबलों ने किसी भी प्रकार के संघर्ष विराम के उल्लंघन से इन्कार किया है। सूत्रों के अनुसार रात करीब 6:10 बजे करमाड़ा के उस पार तैनात पाकिस्तानी सेना की बलोच रेजिमेंट द्वारा अपने क्षेत्र में कुछ हरकत देखकर गोलीबारी की गई।
उधर, घुसपैठ के प्रयास की आशंका को देखते भारतीय सेना ने भी अपने क्षेत्र में कुछ मिनट तक गोलीबारी की। नियंत्रण रेखा के अग्रिम क्षेत्रों में इस प्रकार से अपने-अपने क्षेत्र में गोलीबारी करना नियमित सैन्य प्रक्रिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved