
जम्मू । जम्मू-कश्मीर (J&K) की एक फास्ट ट्रैक कोर्ट ने शनिवार को दुष्कर्म (Rape ) के दोषी जज (Judge) को 10 साल के कठोर कारावास (10 years rigorous imprisonment) और 50,000 रुपये के जुर्माने (Fine of Rs 50,000) की सजा सुनाई (Sentenced) है।
2018 में कानूनी मदद मांगने वाली एक महिला से दुष्कर्म और धोखाधड़ी के लिए न्यायिक अधिकारी को दोषी ठहराने के दो दिन बाद, जम्मू की एक फास्ट ट्रैक अदालत ने शनिवार को उसे दस साल के कठोर कारावास और 50,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।
जम्मू के दोषी राजेश कुमार अबरोल को भी सात साल जेल और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है।
फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज खलील चौधरी ने कहा कि दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved