
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) ने मंगलवार को कहा कि उसने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट मामले में (In IED blast Case) चार आतंकवादियों (4 Terrorists) को गिरफ्तार किया है (Arrests), जिसमें जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां जिले में (In Shopian District) एक सैनिक की मौत हो गई थी और अन्य घायल हो गए थे (One Soldier was Killed and Others were Injured) ।
पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा, “शोपियां पुलिस ने हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के मामले को सुलझा लिया है, जिसमें आतंकवादियों ने शेडो शोपियां में एक वाहन में आईईडी का इस्तेमाल किया था, जिसमें एक सैनिक मारा गया था और अन्य घायल हो गए थे। सभी 4 आतंकवादी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।”
गौरतलब है कि शोपियां जिले के शेडो गांव में 2 जून को आतंकियों ने सेना के एक वाहन को आईईडी से निशाना बनाया था। उस विस्फोट में एक सैनिक की मौत हो गई और दो घायल हो गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved