img-fluid

जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने राइफल, गोला-बारूद समेत 5 आतंकवादियों को पकड़ा

December 22, 2022

श्रीनगर: जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने गुरुवार को बताया कि उसने सेना के साथ मिलकर 5 आतंकवादियों को पकड़ा है और उनसे 1 एके राइफल, 2 एके मैगजीन, 119 एके गोला-बारूद, 1 पिस्टल, पिस्टल मैग, 4 पिस्टल राउंड, 6 हैंड ग्रेनेड, 1 आईईडी, 2 डेटोनेटर सहित हथियार और गोला-बारूद जब्त (ammunition seized) किया है. कुपवाड़ा के एसएसपी युगल कुमार मन्हास ने बताया कि सैन्य सुरक्षा और अन्य खुफिया एजेंसी ने पुष्टि की थी कि हिज़्ब उल-मुजाहिदीन का एक मॉड्यूल क्रालपोरा क्षेत्रों में सक्रिय है जो आतंकवादियों को रसद सहायता और हथियार गोला-बारूद मुहैया करा रहा है. इस सूचना के बाद आतंकियों को गिरफ्तार किया गया.


एसएसपी युगल कुमार मन्हास ने कहा कि एक तलाशी अभियान में हमने 3 अभियुक्तों अब्दालोफ मलिक, रियाज अहमद और अल्ताफ को गिरफ्तार किया था. उनके खुलासे के आधार पर हमने 2 ठिकानों का भंडाफोड़ किया और यहां से हथियार, गोला-बारूद समेत कई चीजें बरामद की हैं.

पुलिस ने बताया कि पाकिस्‍तान के फारूक अहमद पीर उर्फ नदीम उस्‍मानी का नाम सामने आया है जो इन आतंकियों को निर्देश देता था. उसने जून में 6 लाख रुपए की राशि भी इन आतंकियों को भेजी थी. आतंकियों को कहा गया था कि इस राशि से वे नए ठिकाने बनाएं और गोला बारूद खरीदें. वहीं इन आतंकियों को युवाओं को आतंकी कैंपों में भेजने और उन्‍हें कट्टरपंथी बनाने का काम सौंपा गया था. क्रालपोरा पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर आतंकियों से पूछताछ की जा रही है.

Share:

  • 22 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

    Thu Dec 22 , 2022
    1. CM शिवराज ने एक नहीं दो बार मंच से किया सस्पेंड, लेकिन दोनो बार HC से स्थगन ले आया CMHO मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) क्या पब्लिक प्लेटफार्म से अधिकारियों-कर्मचारियों को सस्पेंड करके नियम विरुद्ध काम कर रहे हैं? दरअसल, जबलपुर हाई कोर्ट (Jabalpur High Court) द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved