img-fluid

J&K: पुंछ जिले में तीन आतंकियों की संपत्तियां कुर्क, तीनों POK में हैं सक्रिय

March 03, 2025

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले (Poonch district) में पुलिस ने तीन आतंकवादियों (Three terrorists) की 14.8 कनाल जमीन कुर्क की, जिसकी कीमत 28 लाख रुपये से अधिक है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादी वर्तमान में पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) (PoK) से सक्रिय हैं और उनकी संपत्तियों की कुर्की केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के प्रयासों के तहत की गई है।


अधिकारी ने बताया कि किरनी गांव के नजब दीन और मोहम्मद लतीफ तथा कस्बा के मोहम्मद बशीर उर्फ ​​टिक्का खान पहले ही सीमा पार भाग चुके थे और वे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने, शांति भंग करने तथा सामाजिक सद्भाव को खतरे में डालने में सक्रिय रूप से संलिप्त थे।

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई 2022 में पुलिस थाने पुंछ में दर्ज एक मामले के संबंध में अदालत के आदेश के अनुपालन में की गई है। उन्होंने कहा कि यह कदम सामाजिक सद्भाव को बाधित करने और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की पुलिस की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

अधिकारी ने बताया कि कुर्की की कार्रवाई पुलिस टीम ने राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर की। पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शफकत हुसैन ने कहा कि पुलिस आतंकवाद को जड़ से खत्म करने और क्षेत्र में शांति तथा स्थिरता सुनिश्चित करने के अपने संकल्प पर अडिग है।

Share:

  • डोनाल्ड ट्रंप से बहस के बाद बैकफुट पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- खनिज समझौते पर हस्ताक्षर के लिए तैयार...

    Mon Mar 3 , 2025
    कीव. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) से बहस के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) बैकफुट (backfoot) पर आ गए हैं। लंदन के सैंड्रिंघम हाउस में किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि वह अमेरिका के साथ खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने इसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved