img-fluid

JK: हीरानगर होल्डिंग सेंटर में रोहिंग्याओं ने छोड़ने की मांग कर किया हंगामा

May 12, 2023

जम्मू (Jammu)। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुआ जिले (Kathua District) के हीरानगर उप जेल (Hiranagar Sub Jail) में बने होल्डिंग सेंटर (holding center) में वीरवार की देर शाम बंद रोहिंग्याओं ने हंगामा (Rohingyas created ruckus) किया। उन्होंने रात के खाने का बहिष्कार कर दिया। सूचना मिलते ही अधिकारियों का अमला जेल पहुंच गया। उन्होंने समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया।

अवैध रूप से जम्मू में रह रहे रोहिंग्याओं को दो साल पहले पकड़कर हीरानगर उप जेल में बनाए गए होल्डिंग सेंटर भेजा गया था। इनकी संख्या 269 है, जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। वीरवार की शाम अचानक रोहिंग्याओं ने हंगामा शुरू कर दिया।


उन्होंने छोड़ने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। पहले तो जेल प्रशासन ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पूरा पुलिस प्रशासन का अमला जेल पहुंच गया।

उन्होंने रोहिंग्याओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। लगातार नारेबाजी करते रहे। बाद में उन्हें बताया गया कि उनका मामला केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया है। इसके बाद वे शांत हुए। अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें खाना खिलाया गया। हालांकि, इस बारे में पुलिस के अधिकारी आधिकारिक रूप से बोलने को तैयार नहीं हुए।

होल्डिंग सेंटर की सुरक्षा और की कड़ी
रोहिंग्याओं के हंगामे के बाद होल्डिंग सेंटर में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। साथ ही सतर्कता भी बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने उन पर कड़ी नजर रखने और हर गतिविधियों की जानकारी रखने की हिदायत दी है।

Share:

  • अब और सस्‍ता होगा खाने का तेल! सोयाबीन व सूरजमुखी ऑयल के आयात पर ड्यूटी हुई जीरो

    Fri May 12 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । फाइनेंस मिनिस्ट्री (finance ministry) ने क्रूड सोयाबीन ऑयल और सनफ्लावर सीड ऑयल के इंपोर्ट पर बेसिक कस्टम्स ड्यूटी, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डिवेलपमेंट सेस से छूट की घोषणा की है। यानी, इनके इंपोर्ट पर जीरो बेसिक कस्टम्स ड्यूटी और जीरो एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डिवेलपमेंट सेस लगेगा। यह छूट टैरिफ रेट कोटा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved