img-fluid

J&K: गडूल के जंगलों में सर्च अभियान जारी, 5 आतंकी ठिकाने तबाह, एक जला शव मिला

September 18, 2023

श्रीनगर (Srinagar)। दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग जिले (Anantnag district) के गडूल के जंगलों (forests of Gadul) में छिपे आतंकियों (terrorists) की तलाश रविवार को पांचवें दिन भी जारी रही। सुरक्षाबल अब तक पांच आतंकी ठिकाने तबाह (Five terrorist hideouts destroyed) कर चुके हैं। एक गुफानुमा ठिकाने से जला हुआ शव बरामद किया गया है। हालांकि शिनाख्त नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि यह किसी आतंकी का ही शव होगा, जो सेना की ओर से दागे गए मोर्टार से लगी आग में झुलस गया होगा।


सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन का दायरा अब पड़ोसी गांवों तक बढ़ा दिया है। चिह्नित ठिकानों पर मोर्टार से गोलाबारी की जा रही है। सुरक्षाबलों की आक्रामक रणनीति के बाद पहाड़ों के चप्पे-चप्पे से वाकिफ आतंकी लगातार अपना ठिकाना बदल रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल घने जंगल में छिपे दहशतगर्दों की निगरानी के लिए ड्रोन और हेलिकॉप्टरों का उपयोग कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बुधवार से आतंकी यहां शरण लिए हुए हैं।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह सुरक्षा बलों ने जंगल की ओर कई मोर्टार गोले दागे। घने जंगल में प्राकृतिक गुफाओं में आतंकियों ने ठिकाना बना रखा है। एहतियात के तौर पर पड़ोसी पॉश क्रेरी इलाके में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकवादी नागरिक बस्तियों में न घुस जाएं। पुलिस का मानना है कि दो से तीन आतंकवादी वन क्षेत्र में फंसे हुए हैं क्योंकि बलों ने कड़ी घेराबंदी कर रखी है।

पहाड़ी की ओर जाने वाले रास्ते सील
सुरक्षा बल लगातार इलाके में घेराबंदी बनाए हुए हैं। पहाड़ी पर जहां संभावित ठिकाने होने का शक है वहां से लगने वाले सभी रास्तों को लगभग सील कर दिया गया है।
आगंतुकों को पूछताछ के बाद ही जाने की अनुमति दी जा रही है।

Share:

  • Congo: कांगो में भारी बारिश और भूस्खलन से ढहे कई घर, 17 लोगों की मौत

    Mon Sep 18 , 2023
    किंशासा (Kinshasa)। उत्तर-पश्चिमी कांगो (north-western Congo) में मूसलाधार बारिश (Torrential rain) के कारण भूस्खलन (Landslide) होने से 17 लोगों की मौत (17 people died) हो गई। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि भूस्खलन की वजह से कई घर ढह (many houses collapsed) गए हैं, मलबे के नीचे कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved