img-fluid

J&K: कुलगाम में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया, रातभर चली मुठभेड़

August 02, 2025

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच रातभर चली मुठभेड़ (Encounter) में अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने सतर्कता और सटीक रणनीति के साथ जवाबी कार्रवाई (Counterinsurgency) की। सेना की ओर से बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। सेना ने कहा, “चौकस सैनिकों ने संतुलित और जवाबी फायर के साथ मोर्चा संभाला। अब तक एक आतंकी (Terrorist.) को ढेर कर दिया गया है। ऑपरेशन अभी जारी है।”


संभावना जताई जा रही है कि कुछ और आतंकवादी अभी भी इलाके में छिपे हो सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, यह मुठभेड़ बीती रात शुरू हुई जब आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी। इसके बाद तुरंत सैन्य कार्रवाई शुरू की गई, जिसमें कई घंटों तक गोलियां चलती रहीं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के अखल जिले के वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि घेराबंदी को मजबूत किया जा रहा है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल को भेजा गया है।

Share:

  • अमेरिका ने अपने कर्मचारियों की यात्रा पर लगाई रोक, कराची के आलीशान होटलों पर मंडराया खतरा

    Sat Aug 2 , 2025
    कराची । अमेरिका (America) ने पाकिस्तान (Pakistan) के कराची शहर (karachi city) में स्थित आलीशान होटलों (Luxury Hotels) में अपने सरकारी कर्मियों (Government Employee) की यात्रा पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को प्राप्त एक खतरे की सूचना के बाद लिया गया है। कराची स्थित अमेरिकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved