img-fluid

J&K : अमरनाथ यात्रा में खलल डालने की साजिश रहे आतंकी संगठन

June 02, 2023

जम्मू (Jammu)। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (Pakistani intelligence agency ISI) की मदद से सीमा पर बैठे आतंकी संगठनों (Terrorist organizations) ने आगामी श्री अमरनाथ यात्रा में खलल (Disruption in Amarnath Yatra) डालने के लिए साजिश रचनी शुरू कर दी है। आईएसआई के कहने पर पाकिस्तानी रेंजरों और पाकिस्तानी सैनिकों के बंकरों में लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद (Lashkar and Jaish-e-Mohammed) के प्रशिक्षित आतंकियों को पनाह दी गई है।

इन्हें हर हाल में अगले एक महीने में घुसपैठ करने और अमरनाथ यात्रा शुरू होने से ठीक दो-तीन दिन पहले बड़ा हमला करने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि सियालकोट के नजदीक शकरगढ़, पुंछ में बिंबर, मीरपुर और कोटली आदि में 30 से 40 प्रशिक्षित आतंकियों को तैयार किया गया है।


यह आतंकी अगले 15 से 20 दिनों में कभी भी कहीं से घुसपैठ करने का प्रयास कर सकते हैं। कठुआ के हीरानगर, सांबा के रामगढ़, राजोरी के नौशेरा और पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर से आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं। इनको घुसपैठ के लिए तैयार किया गया है, जबकि गोला बारूद, हथियार और नकदी ड्रोन के जरिए भेजने की साजिश रची जा रही है।

इन आतंकियों के घुसने के बाद इनके लिए काम करने वाले ओजी वर्कर इन तक उक्त सामान पहुंचाएंगे। इन आतंकियों के लिए ओजी वर्कर अभी से गोला बारूद, हथियार और नकदी जुटा रहे हैं। इसके लिए सीमा पार से हेरोइन भी भेजी जा रही है।

तीन दिन में दो बार घुसपैठ का प्रयास
बता दें कि पिछले तीन दिन में पुंछ और सांबा जिलों की एनओसी और बार्डर पर दो बार घुसपैठ का प्रयास हो चुका है। पुंछ तो घुसपैठ करने आए तीन आतंकी जिंदा दबोचे गए। इनके पास से 10 किलो आईईडी मिली थी। इससे साफ पता चलता है कि आतंकी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे।

Share:

  • 2600 से ज्यादा फर्जी कंपनी, 15000 करोड़ का घोटाला, नोएडा में पुलिस ने पकड़ा बड़ा ठगी गिरोह

    Fri Jun 2 , 2023
    नोएडा (Noida) । भारत के भगोड़े कारोबारियों विजय माल्या और नीरव मोदी को पीछे छोड़ते हुए दिल्ली से सटे नोएडा में अब करीब 15 हजार करोड़ का घोटाला सामने आया है। नोएडा पुलिस ने हजारों लोगों के पैन कार्ड के डेटा और जाली दस्तावेजों के आधार पर 15 हजार करोड़ रुपये की ठगी करने वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved