
जम्मू। पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की तरफ पर्यटकों का रुझान कम देखने को मिल रहा है। देश भर में एक तरीके से कश्मीर के बहिष्कार की बातें भी चल रही हैं। इन्हीं को देखते हुए जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Chief Minister Omar Abdullah) ने केंद्र सरकार (Central government) से अपील की है कि वह ऐसे लोगों या समूहों का पता लगाएं जो कि कश्मीर के बहिष्कार का अभियान चला रहे हैं। बकौल, उमर अब्दुल्ला, जो भी लोग ऐसा कर रहे हैं वह देश के दुश्मन हैं। क्योंकि वह भी वही कर रहे हैं, जो कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने किया।
कश्मीर में लोगों का हौसला बढ़ाने और देश भर के लोगों को वहां पर सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए सीएम अब्दुल्ला ने मंगलवार को पहलगाम में साइकिल चलाई। बुधवार को उन्होंने गुलमर्ग में गोंडोला की सवारी की। उन्होंने कहा कि राज्य में एक बार फिर से पर्यटन के सीजन को बढ़ाने का समय है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक उमर ने कहा कि आतंकवादी भी यही चाहते हैं कि आप कश्मीर ने जाएं। वह देश के और कश्मीर के दुश्मन थे। लेकिन अब जो लोग कश्मीर के बहिष्कार करने और कश्मीर न जाने के लिए लोगों को बरगला रहे हैं वह भी देश के दुश्मन ही है क्योंकि वह भी यही चाह रहे हैं.. जो कि आतंकवादी चाह रहे थे।
अब्दुल्ला ने कहा, “यह कश्मीर का बहिष्कार आतंकवादियों के मंसूबों को मजबूत करेगा। अगर कुछ लोग चाहते हैं कि वह ऐसा करें तो करते रहें.. लेकिन मैं केंद्र सरकार से कहूंगा कि वह अपनी एजेंसियों का इस्तेमाल करें और ऐसे लोगों को पता लगाएं और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved