
जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पुंछ (Poonch) के मंडी सेक्टर (Mandi sector) में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार (Two Terrorists arrest) किया है। इनके पास से एक एके-47 और एक हैंड ग्रेनेड मिला है। पुंछ पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने छापेमारी भी की। इसमें आजमाबाद स्थित एक घर पर छापा मारा, यहां से इस घर के मालिक स्थानीय निवासी तारिक शेख और उसके साथी चैंबर गांव निवासी रियाज अहमद को हिरासत में लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार करने के बाद दोनों से पूछताछ की गई, जिससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जलियां गांव स्थित शेख के एक और किराए के मकान पर छापा मारा, जहां से यह हथियार बरामद किए गए।
गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले और फिर उसके बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही सुरक्षाबल लगातार आतंकवादियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। 28 अगस्त को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाककर गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया था।
इसकी जानकारी देते हुए चिनार कॉर्प्स ने लिखा, “जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संदिग्ध घुसपैठ के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इसके आधार पर भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस ने गुरेज सेक्टर में संयुक्त अभियान शुरू कर दिया। सैनिकों ने एक गतिविधि देखी और कार्रवाई शुरू कर दी। परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दो आतंकियों को मार गिराया।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved