img-fluid

गलत मेडिकल जांच की वजह से खोई नौकरी, अब शख्स को मिला साढ़े 13 लाख रुपए का मुआवजा

June 24, 2025

डेस्क: कर्नाटक (Karnataka) के उडुपी (Udupi) में एक वरिष्ठ नर्स (Senior Nurse) को सोमवार (23 जून) को जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (Consumer Disputes Redressal Commission) ने 13.49 लाख रुपये का मुआवजा (Compensation0 देने का आदेश दिया, क्योंकि उसे हेपेटाइटिस सी के गलत जांच (Incorrect Investigation) के कारण सऊदी अरब (Saudi Arabia) में नौकरी का अवसर खोना पड़ा था.

उडुपी की 43 साल के नर्स शिवकुमार शेट्टीगर को फरवरी में खाड़ी देश में यूनाइटेड मेडिकल रिस्पांस कंपनी में शामिल होना था. हालांकि प्रस्थान से पहले, मंगलुरु में राष्ट्रीय सीटी स्कैनर और डायग्नोस्टिक सेंटर में की गयी मेडिकल जांच में गलत संकेत दिया गया कि उनमें हेपेटाइटिस सी की पुष्टि हुई है.


यह एक ऐसी स्थिति है जो खाड़ी सहयोग परिषद के चिकित्सा मानदंडों के तहत उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित करती है. परिणाम से व्यथित होकर शेट्टीगर ने मणिपाल में एक निजी प्रयोगशाला और उडुपी में जिला सरकारी अस्पताल में परीक्षण कराया, जिनमें हेपेटाइटिस सी की पुष्टि नहीं हुई.

लापरवाही और दोषपूर्ण किट के उपयोग का आरोप लगाते हुए शेट्टीगर ने उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया और दावा किया कि प्रयोगशाला की गलती के कारण न केवल उनकी नौकरी चली गई, बल्कि उन्हें भावनात्मक और वित्तीय परेशानी भी उठानी पड़ी.

अदालत के निर्देश के मुताबिक, साक्ष्यों की जांच करने और दोनों पक्षों को सुनने के बाद आयोग ने 21 मई, 2025 को शेट्टीगर के पक्ष में फैसला सुनाया. इसमें डायग्नोस्टिक सेंटर को 45 दिनों के भीतर 13.49 लाख रुपये का हर्जाना देने का निर्देश दिया गया. भुगतान नहीं करने की स्थिति में छह प्रतिशत वार्षिक ब्याज भी देना होगा.

Share:

  • 'आतंकियों के लिए कोई ठिकाना सेफ नहीं', ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी का पाकिस्तान को मैसेज

    Tue Jun 24 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत (India) के दो महानतम आध्यात्मिक और नैतिक नेताओं श्री नारायण गुरु (Shri Narayan Guru) और महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के बीच ऐतिहासिक बातचीत के शताब्दी समारोह (Centenary Celebrations) के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved