
इंदौर। डोडाचूरा (dodachura) की तस्करी (Smuggling) करने वाले जोधपुर (Jodhpur) राजस्थान के जिस फरार तस्कर को नारकोटिक्स विंग (Narcotics Wing) 3 साल से खोज रही थी कल रात उसने इंदौर (Indore) में आकर सरेंडर कर दिया।
नारकोटिक्स विंग के डीएसपी संतोषसिंह हाड़ा ने बताया कि वर्ष 2023 में तस्कर राकेश पिता सुखराम बिश्नोई निवासी जोधपुर राजस्थान के कुछ साथी इंदौर में पकड़े गए थे। तब उनके कब्जे से 31 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया गया था, लेकिन आरोपी राकेश फरार हो गया था। उसकी तलाश की जा रही थी। बताया जा रहा है कि नारकोटिक्स अधिकारियों ने उसकी घेराबंदी की थी। इससे घबराकर उसने सरेंडर किया है। उससे पूछताछ चल रही है। इसी प्रकार कल एमआर-10 स्थित ब्रिज के पास से 8.30 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार तस्कर तौफिर पिता मोहम्मद अब्दुल तथा अनिल परमार निवासी दोनों झालावाड़ राजस्थान को लेकर आज सुबह उपनिरीक्षक सीमा मिमरोट की टीम आगर लेकर गई है। आरोपियों ने कुछ नाम बताए हैं, जिनकी तस्दीक की जा रही है।