img-fluid

जो बाइडन ने अमेरिकी विदेश विभाग में भारतीय मूल के रिच वर्मा को नामित किया

December 24, 2022

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने भारतीय मूल के अमेरिकी (US) वकील एवं राजनयिक रिच वर्मा (Rich Verma) को एक शीर्ष कूटनीतिक पद के लिए नामित किया है।

आपको बता दें कि अगर सीनेट उनके नाम पर मुहर लगाती है तो वह प्रबंधन एवं संसाधनों के उप विदेश मंत्री पद पर तैनात होंगे जिससे वह विदेश विभाग में शीर्ष पद पर तैनात होने वाले भारतीय-अमेरिकी बन जाएंगे।



जानकारी के लिए बता दें कि इस समय रिच वर्मा Rich Verma (54)  मुख्य विधि अधिकारी और मास्टरकार्ड में हेड ऑफ ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी हैं। वह 16 जनवरी 2015 से 20 जनवरी 2017 तक भारत में अमेरिका के राजदूत भी रहे।
अगर सीनेट उनके नाम पर मुहर लगाती है तो वह प्रबंधन और संसाधनों के उप विदेश मंत्री पद होंगे। इसी के साथ वह अमेरिकी विदेश विभाग में शीर्ष पद पर तैनात होने वाले भारतीय-अमेरिकी बन जाएंगे।

विदित हो कि राष्‍ट्रपति बाइडन ने पिछले यानि शुक्रवार को वर्मा Rich Verma के नामांकन की घोषणा की थी। इससे पहले वर्मा ओबामा प्रशासन के दौरान विधायी मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री भी रह चुके हैं। इससे पहले वह अमेरिकी सीनेटर हैरी रीड के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी रह चुके हैं।

Share:

  • दिसंबर 2023 तक चाहिए फ्री अनाज, तो पहले जान लें ये 4 नियम, वरना होगी मुश्किल

    Sat Dec 24 , 2022
    नई दिल्‍ली । केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (national food security law) के तहत गरीबों को मुफ्त अनाज (free grain) देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला किया गया। अब 81.35 करोड़ लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved