वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) इन दिनों पश्चिम एशिया के दौरे पर हैं। शुक्रवार को सऊदी अरब पहुंचे जो बाइडन (Joe Biden) ने प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Prince Mohammed bin Salman) से मुलाकात की इस दौरान दोनों के बीच हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
बता दें कि क्राउन प्रिंस से बैठक के दौरान बाइडन ने 2018 में पत्रकार जमाल खगोशी की हत्या का मामला उठाया। इस बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बाइडन ने कहा कि उनका मानना था कि क्राउन प्रिंस जमाल खगोशी की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं।
What Jamal Khashoggi would tweet today: pic.twitter.com/Gv4Up7TLgd
— Hatice Cengiz / خديجة (@mercan_resifi) July 15, 2022
बता दें कि क्राउन प्रिंस का अभिवादन करने को लेकर बाइडन की खूब आलोचना हुई थी। दरअसल, राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के रूप में बाइडन ने मानवाधिकार के मुद्दे पर पत्रकार जमाल खगोशी की हत्या को लेकर सऊदी अरब की तीखी आलोचना की थी।
पिछले साल ही बाइडन ने अमेरिकी खुफिया विभाग की एक रिपोर्ट जारी करने की अनुमति दी थी, इसमें कहा गया था कि पत्रकार जमाल खगोशी की हत्या के पीछे सीधे तौर पर क्राउन प्रिंस का ही हाथ है। इसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में तकरार आ गई थी। हालांकि, क्राउन प्रिंस शुरुआत से ही इस रिपोर्ट को नकारते रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved