img-fluid

क्‍या सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सर्वाधिक रनों के ‘महारिकॉर्ड’ को क्या तोड़ पाएंगे जो रूट? जानें

July 25, 2025

नई दिल्‍ली । इंग्लैंड (England)के स्टार बल्लेबाज जो रूट(star batsman joe root) की नजरें काफी समय से सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) के टेस्ट क्रिकेट(Test cricket) में सबसे ज्यादा रन बनाने के महारिकॉर्ड पर है। जो रूट फिलहाल रेड बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 13270 रनों के साथ पांचवें पायदान पर हैं। हालांकि रवि शास्त्री का मानना है कि अगले तीन टेस्ट मैचों में वह सीधा दूसरे नंबर पर छलांग लगा देंगे और फिर सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही उनसे आगे होंगे। शास्त्री का मानना है कि जो रूट के पक्ष में उनकी उम्र है। वह अभी तीन-चार साल और क्रिकेट खेल सकते हैं। ऐसे में वह 3000 टेस्ट रन और बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

मैनचेस्टर टेस्ट में रूट नाबाद 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 157 टेस्ट मैचों में उनके नाम अब 13270 रन दर्ज हैं। वह राहुल द्रविड़ (13,288) को पछाड़ने से केवल 19 रन, जैक कैलिस (13,289) से 20 रन और रिकी पोंटिंग (13,378) से 109 रन पीछे हैं। सचिन तेंदुलकर (15921) और जो रूट के बीच फिलहाल 2651 रनों का अंतर है।


रवि शास्त्री ने कमेंट्री करते हुए कहा, “उसकी उम्र देखिए। मैचों की संख्या देखिए। उसने 157 मैच खेले हैं। तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह लगभग तीन टेस्ट मैचों में उन तीनों (राहुल द्रविड़, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग) से आगे निकल जाएगा। और फिर उसके पास लगभग 40 टेस्ट मैच हैं। सचिन ने 200 टेस्ट खेले हैं। रूट 160 टेस्ट खेल चुके होंगे। वह अभी भी युवा है। उसके सामने चार साल का क्रिकेट है। और जो चीज उसे और तेंदुलकर को अलग करेगी वह लगभग 3,000 रन होंगे। जब आप फॉर्म में होते हैं, तो आप फॉर्म में होते हैं, और इस बीच, उसकी उम्र उसके पक्ष में है।”

शास्त्री के साथ कमेंट्री बॉक्स में मौजूद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने खुलासा किया कि स्काई स्पोर्ट्स के स्टेटिस्टिशियन बेनेडिक्ट बर्मांगे ने उन्हें बताया था कि जो रूट के सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने की 60.28% संभावना है—एक ऐसा आंकड़ा जिसने उन्हें हैरान कर दिया।

एथर्टन ने कहा, “बेनेडिक्ट ने मुझे विश्वसनीय रूप से बताया कि उनके सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने की 60.28% संभावना है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह कैसे निकाला।”

इस पर शास्त्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भारतीय अभी भी जागकर दूसरे दिन का आखिरी सेशन टीवी पर देख रहे हैं, वे यह आंकड़ा सुनकर खुश नहीं होंगे।

शास्त्री ने कहा: “मैं आपको बता दूं कि यह भारतीयों के लिए अच्छी बात नहीं होगी। भारत में अभी सोने का समय हो रहा है, और आपने हमें आंकड़ा दे दिया है—60.28।” एथरटन ने आगे कहा: “उसे श्राप लगेगा। इस समय मुंबई के आसपास लाखों घर हैं।”

Share:

  • Bihar elections: तेजस्वी यादव के 'चुनाव बहिष्कार' वाले प्लान से कांग्रेस ने किया किनारा? बताया दबाव की रणनीति

    Fri Jul 25 , 2025
    नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar elections) को लेकर विपक्षी खेमे में खलबली तेज हो गई है. आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) द्वारा मतदाता सूची में गड़बड़ियों की आशंका के चलते चुनाव बहिष्कार (boycott elections) का संकेत देने के एक दिन बाद कांग्रेस (Congress) ने आज इस पर नरम लेकिन रणनीतिक रुख अपनाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved