
नई दिल्ली । भारत के खिलाफ लीड्स(Leeds against India) में जारी पहले टेस्ट(First Tests) की पहली पारी में भले ही इंग्लैंड(England) के स्टार बल्लेबाज जो रूट(star batsman joe root) बड़ी पारी नहीं खेल पाए हो, मगर 28 रन बनाकर भी वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे। यह रिकॉर्ड है इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने का। सचिन तेंदुलकर ने 2011 में आखिरी बार इंग्लैंड का दौरा किया था, इसके 14 साल बाद अब जाकर उनका यह रिकॉर्ड कोई खिलाड़ी तोड़ने में कामयाब रहा है। बता दें, जो रूट ने अपनी इस पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में सनथ जयसूर्या को भी पछाड़ा है।
इंग्लैंड में IND vs ENG सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
14 साल से इस रिकॉर्ड पर राज कर रहे सचिन तेंदुलकर को आखिरकार जो रूट पछाड़ने में कामयाब रहे हैं। रूट अपनी इस 28 रनों की पारी के दम पर IND vs ENG टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम अब 1602 रन हो गए हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में इंग्लैंड में 1575 रन बनाए थे। बता दें, इस लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर भी दो भारतीय -राहुल द्रविड़ (1376) और सुनील गावस्कर (1152)- हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जो रूट श्रीलंका के लीजेंड्री बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को पछाड़ 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट के नाम अब 21,053 रन हो गए हैं। वहीं इस लिस्ट के टॉप पर सचिन तेंदुलकर 34357 रनों के साथ विराजमान है। बता दें, रूट इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved