अभिनेता जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर (John Abraham and Manushi Chillar) की आगामी फिल्म तेहरान की शूटिंग पूरी हो गई है। इसकी जानकारी खुद जॉन अब्राहम (John Abraham a) ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी है। साथ ही जॉन अब्राहम (John Abraham a) ने फिल्म की पूरी टीम के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि तेहरान सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म में जॉन जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन की कम्पनी मैडॉक फिल्म्स ने किया है। जॉन और दिनेश की यह पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी रितेश शाह और आशीष प्रकाश वर्मा ने लिखी है, जबकि दिनेश विजन, शोभना यादव और संदीप लेजेल संयुक्त रूप से इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर यानी 26 जनवरी, 2023 को रिलीज की जाएगी।