मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड आए दिन बंगला खरीदने की खबरें आती रहती हैं। अब जाने-माने एक्शन हीरो जॉन अब्राहम (John Abraham) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जॉन ने पर्दे पर कॉमेडी से लेकर एक्शन और रोमांटिक रोल निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। अपने करियर में जॉन (John Abraham) ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।ऐसे में अब जॉन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जॉन ने मुंबई में एक नया बंगला खरीदा है। इस बात के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश हैं।
प्रीति जिंटा ने भी पाली हिल में खरीदा था फ्लैट
बता दें कि कुछ महीने पहले ही एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी पाली हिल इलाके में 17.01 करोड़ रुपये में एक फ्लैट खरीदा था। इसके अलावा इस साल कई ने पछिले साल यानी 2023 में फ्लैट और बंगले खरीदे हैं। अमिताभ बच्चन के कई बंगले मुंबई में हैं। बीते दिनों ही उन्होंने अपना प्रतीक्षा बंगला बेटी श्वेता बच्चन नंदा को तोहफे में दिया है। ये खबर काफी चर्चा में रही थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved