img-fluid

सत्यतमेव जयते-2 की शूटिंग के दौरान John Abraham घायल

December 24, 2020

इन दिनों वाराणसी के शिवाला में अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते-2 की शूटिंग चल रही है। गुरुवार की दोपहर बाद एक सीन की शूटिंंग के दौरान जॉन के हाथ में गंभीर चोट लग जाने की वजह से उनको तत्काल अस्पताल ले जाया गया। चोट को देखते हुए तुरंत ही उनका एक्सरे कराया गया और जांच रिपोर्ट देखने के बाद मामूली चोट होने की वजह से उनको प्राथमिक उपचार देकर रवाना कर दिया गया। वाराणसी के निजी हॉस्पिटल में अभिनेता जॉन इब्राहिम गुरुवार दोपहर बाद अपनी जांच कराने मास्क लगाकर पहुंचे तो किसी को यकीन नहीं था कि इतना बड़ा फिल्म स्टार अस्पताल में आया होगा।

हालांकि, जानकारी होने के बाद डॉ. संतोष सिंह ने उनका एक्सरे कराने के बाद जांच भी की और प्राथमिक उपचार के बाद दवा और दिशा निर्देश देकर विदा किया। डॉ. संतोष ने बताया कि शूटिंग के दौरान किसी सीन को करते हुए हाथ के पंजे में चोट आई थी। जिसमें अंगूठे में हल्की इंजरी की वजह से पहले एक्सरे किया गया और प्राथमिक उपचार के बाद

Share:

  • इंदौर और भोपाल में रात्रि 10 बजे बाद दुकानें बंद करने का आदेश निरस्त

    Thu Dec 24 , 2020
    भोपाल। पूर्व में इंदौर, भोपाल ,ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में रात्रि 10 बजे बाद दुकानें बंद करने का आदेश पारित किया गया था। अब जिला मुख्यालयों ने आदेश आज निरस्त कर दिया है। अब से रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक दुकानें एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे जाने के आदेश को निरस्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved