img-fluid

यशराज फिल्म्स की ‘धूम-4’ में नेगेटिव रोल निभाएंगे John abraham

April 29, 2023
मुंबई (Mumbai)। यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) की ‘धूम’ (Dhoom) हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फ्रेंचाइजी में से एक है। ‘धूम’, ‘धूम-2’और ‘धूम-3’ के बाद खबर है कि यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) इस फ्रेंचाइजी (Franchisee) की चौथी क़िस्त लेकर आएगा। 2004 में रिलीज हुई ‘धूम’ के पहले एपिसोड में अभिनेता जॉन अब्राहम (John abraham) ने नकारात्मक भूमिका निभाई थी। ‘धूम-2’ में ऋतिक रोशन और ‘धूम-3’ में आमिर खान निगेटिव रोल में नजर आए थे। अब ‘धूम-4’ में एक बार फिर जॉन को लिया गया है और ऐसी चर्चा है कि वह निगेटिव रोल निभाएंगे।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक “इस साल की शुरुआत में जॉन ने शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ में अपने दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। लोगों ने जॉन को नेगेटिव रोल में पसंद किया। इसलिए अगर यश राज (वाईआरएफ) फिल्म्स जॉन को धूम फ्रेंचाइजी में वापस लें, तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। जॉन पिछले कुछ दिनों से वाईआरएफ के साथ लगातार संपर्क में हैं और उनके साथ कई मीटिंग भी कर चुके हैं।” दिलचस्प बात यह है कि ‘पठान’ में उनकी भूमिका को निर्माता आदित्य चोपड़ा ने भी सराहा था। उन्होंने यह भी कहा कि वह जॉन को एक बार फिर ‘धूम’ में देखना पसंद करेंगे।‘धूम’ फ्रेंचाइजी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है। यशराज फिल्म्स ने 2015 में ‘धूम-4’ की घोषणा की थी, लेकिन उसके बाद से फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आया। हालांकि फैंस ने ‘धूम-4’ में जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने की इच्छा जताई है।

Share:

  • भीषण सड़क़ हादसा, खंभे में घुसने के बाद कार में लगी आग, बाल-बाल बचे चार युवक

    Sat Apr 29 , 2023
    इंदौर।  रात को दो जगह सडक़ हादसे (Road accident) हुए, जिनमें दो कार (Car)  में सवार लोग घायल हो गए। एक कार में हादसे के बाद आग (Fire) लग गई, जबकि दूसरी कार में सवार कंट्रक्शन कारोबारी (Construction businessman) का परिवार घायल (Injured) हुआ है। 27 साल के प्रवचन निवासी शीतल नगर, रोहिता पिता कैलाश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved