
मुंबई: जॉन अब्राहम (John Abraham) ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के उस फैसले का आभार व्यक्त किया है, जिसमें दिल्ली के सभी आवारा कुत्तों (Stray Dogs) की नसबंदी (Sterilization) करके उन्हें छोड़ दिया जाएगा. बॉलीवुड अभिनेता ने पेटा इंडिया के जरिए से एक बयान शेयर करते हुए सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त किया. दरअसल बीते दिनों ये फैसला आया था कि सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम में डाला जाएगा. जिसके बाद इस फैसले के खिलाफ तमाम लोगों ने आवाज उठाई थी. अब सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला बदल दिया है.
जॉन के बयान में लिखा है, “कुत्तों की ओर से, मैं सर्वोच्च न्यायालय का आभारी हूं कि उन्होंने मूलतः यह निर्णय दिया कि शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व होना चाहिए और कुत्तों को सड़कों से नहीं हटाया जाना चाहिए. हालांकि, नसबंदी और टीकाकरण के लिए आसानी से संभाले जा सकने वाले मित्रवत कुत्तों को तैयार करने में फीडरों की भूमिका को भी मान्यता और सम्मान दिया जाना चाहिए, और नगरपालिकाओं को एक प्रभावी पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम के लिए हर गली में पर्याप्त फीडिंग स्टेशन सुनिश्चित करने चाहिए.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved