मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर (Johnny lever) ने हाल ही में अपनी जिंदगी का वो कड़वा सच शेयर किया है, जिसे जानकर उनके फैंस भी हैरान रह जाएंगे। जॉनी ने बताया कि एक दौर था जब वो बुरी तरह शराब के आदी हो गए थे। इतना ही नहीं, मुंबई की चौपाटी पर दोस्तों के साथ कई बार रात भर पीते रहते थे और कभी-कभी तो पीते-पीते सुबह के 4 बज जाते थे।
‘कभी समझौता नहीं किया’
उन्होंने बताया कि वह अपने करियर की शुरुआत से ही बहुत ज्यादा व्यस्त रहते थे—दिन भर शूटिंग, रात को लाइव शो, ऊपर से शराब की लत। उन्होंने कहा, “रात में इतना थक जाता था कि शो के बाद बिल्कुल लाश जैसा महसूस करता था, मगर कभी भी शराब पीकर स्टेज पर नहीं गया। अपनी प्रोफेशनलिज्म से कभी समझौता नहीं किया।”
ऐसे छुटी लत
शराब की इस लत ने उनकी जिंदगी में काफी मुश्किलें खड़ी कर दी थीं। जॉनी बोले, “मेरी बीवी बहुत नाराज हो जाती थी, बच्चे परेशान रहते थे, घर का माहौल खराब रहता था। एक वक्त ऐसा आया जब मुझे खुद समझ में आ गया कि बस अब और नहीं। मैंने एक दिन ठान लिया कि अब शराब, सिगरेट दोनों छोड़ दूंगा। शुरू-शुरू में बहुत मुश्किल हुई, लेकिन मैंने भगवान से दुआ की और आज 24 साल हो गए, मैंने कभी शराब या सिगरेट को हाथ नहीं लगाया।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved